1- (अबरहे और उसकी सेना का इस लिए विनाश किया गया) कि क़ुरैश को (इस मुक़द्दस ज़मीन अर्थात मक्के से) मुहब्बत हो जाये।
2- ताकि (इस मुहब्बत के कारण) वह सर्दी और गर्मी की उन यात्राओं से जो उन्हे बहुत अधिक प्रियः है। (पलट कर यहाँ पर आयें।)
3- अतः उन्हें चाहिए कि इस घर के मालिक(अल्लाह) की इबादत करें।
4- जिसने उनकी भूक को दूर कर उनको भय मुक्त बनाया।