1-क्या तुमने नही देखा कि तुम्हारे पालने वाले (अल्लाह) ने हाथीयों वालों(अबरहे की वह फ़ौज जो हाथियों पर सवार हो कर खाना- ए- काबा को ढाने के लिए आयी थी) के साथ क्या किया?
2-क्या उनके षड़यन्त्र को विफल नही कर दिया ?
3-और उनके ऊपर अबाबील नामक परिन्दे (पक्षी) को भेजा।
4-जिन्होने उन पर(खरन्जों) के छोटे छोटे पत्थर बरसाये।
5-फिर उन्होंने उनको चबाये हुए भूसे की तरह बना दिया।